Sai Aarti In Hindi | साईंजी की आरती

Sai Aarti in Hindi
साईंजी की आरती | Sai Aarti in Hindi


आरती उतारें हम तुम्हारी साईं बाबा।
चरणों के तेरे हम पुजारी साईं बाबा।
विद्या, बल, बुद्धि, बंधु, माता पिता हो।
तन, मन, धन, प्राण, तुम ही सखा हो।
हे जगदाता अवतारे, साईं बाबा।
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा।
ब्रह्म के सगुण अवतार तुम स्वामी
ज्ञानी दयावान प्रभु अंतरयामी
सुन लो विनती हमारी साईं बाबा।
आरती उतारें हम तुम्हारी साईं बाबा।
आदि हो अनंत त्रिगुणात्मक मूर्ति।
सिंधु करुणा के हो उद्धारक मूर्ति।
शिरडी के संत चमत्कारी साईं बाबा।
आरती उतारें हम तुम्हारी साईं बाबा।
भक्तों की खातिर, जनम लिए तुम
प्रेम, ज्ञान, सत्य, स्नेह, मरम दिए तुम
दुखिया जनों के हितकारी साईं बाबा।
आरती उतारें हम तुम्हारी साईं बाबा।